नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने सरकार को लाभांश किश्त के रूप में लगभग 5091 करोड़ रुपये दिया है।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने गुरुवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 5091 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। दीपम वित्त मंत्रालय के तहत आता है।
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर