Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विदेश यात्रा के दौरान 78 हजार करोड़ रुपये के मिले निवेश प्रस्ताव

भोपाल, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश को निवेश के लिये आदर्श स्थल बनाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में निवेश, रोजगार और विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए एक के बाद एक प्रभावशाली कदम उठाये जा रहे हैं। हाल ही में उनकी यूके और जर्मनी यात्रा ने इन प्रयासों को और अधिक मजबूती प्रदान की है।

जनसंपर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि 24 से 29 नवंबर के दौरान यूके और जर्मनी में वैश्विक निवेशकों और औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस यात्रा में 78 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इसमें 60 हजार करोड़ रुपये के यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी से 18 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यूके और जर्मनी की यात्रा के दौरान निवेश संबंधी चर्चा के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण आयोजन हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान ब्रिटिश संसद का भ्रमण, ब्रिटिश सासंदों से चर्चा, संसद परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और 26/11 मुंबई आतंकी हमले की स्मृति में भारतीय उच्चायोग में आयोजित स्मृति समारोह में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जर्मनी में फ्रेंड्स ऑफ एमपी का नया चैप्टर स्थापित किया गया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि फरवरी-2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को और प्रभावशाली बनाने के लिए यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी को पार्टनर स्टेट बनाया गया है। यह पहल निवेशकों को प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं से रूबरू कराने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मध्य प्रदेश की स्थिति को और मजबूत करेगी।

उद्योग वर्ष 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है। इसके अंतर्गत वर्ष भर उद्योगों में निवेश, विकास एवं नवाचारों को एक अभियान के तौर पर चलाया जायेगा, जिसमें उद्योग, एमएसएमई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, माइनिंग, नवकरणीय ऊर्जा, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण तथा पर्यटन जैसे विभाग इस संकल्प को साकार करने के लिये आपसी समन्वय के साथ विस्तृत कार्य-योजना पर कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इन सतत­ प्रयासों के परिणामस्वरूप मध्य प्रदेश न केवल निवेश के लिए बल्कि रोजगार और विकास के लिए भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है। इन नवाचारों से प्रदेश के युवाओं, किसानों और उद्यमियों को सशक्त अवसर मिलेंगे, जिससे एक आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना साकार होगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top