Haryana

अमृत सरोवर में घोटाले के आरोप, शिकायत पर होगी जांच

-विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दा, स्पीकर ने भी जताई आपत्ति, आदमपुर में जर्जर हुईं सडक़ें, अब ठीक होंगी

चंडीगढ़, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा में अमृत सरोवर योजना में कथित घोटाले का मुद्दा गुरुवार को भी विधानसभा में उठा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना में कागजों में जोहड़ों की खुदाई कर दी गई। आदित्य ने जब बार-बार यह मुद्दा उठाया तो स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बजट सत्र में पांचवीं बार यह मुद्दा उठ रहा है। सरकार की ओर से कई बार इसका जवाब भी दिया जा चुका है।

वहीं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत भी तक 2 हजार 229 सरोवरों पर काम हुआ है। 1 हजार से अधिक सरोवर पांड अथॉरिटी द्वारा तथा लगभग साढ़े 1100 तालाबों का काम मनरेगा के तहत हुआ है। आदित्य देवीलाल के घोटाले के आरोपों पर श्रुति ने कहा कि अगर इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो सरकार उसकी जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

आदमपुर कस्बे में सीवर लाइन निर्माण की वजह से अधिकांश सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। अब लोगों को चिंता इस बात की है कि अगर मानसून सीजन तक भी सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई तो शहर की हालत बिगड़ जाएगी। कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कस्बे की आंतरिक सडक़ों को विभाग द्वारा ठीक करवाया जाएगा। 5 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की लागत से सडक़ों की मरम्मत होगी। वहीं बाहरी व मुख्य सडक़ों के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इन पर एचएसवीपी और मार्केटिंग बोर्ड काम करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top