RAJASTHAN

रीट परीक्षा में एआई फेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी जांच

रीट परीक्षा में एआई फेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी जांच
रीट परीक्षा में एआई फेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी जांच

अजमेर, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान फरवरी व मार्च माह में होने वाली दो बड़ी परीक्षाएं जीरो एरर मिशन मोड पर आयोजित करेगा। इसके लिए बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे और एआई फेस रिकॉग्नाइज्ड टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षाओं में राज्य के लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने बुधवार को यह संदेश राजस्थान के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया। शर्मा अजमेर के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय स्थित सभागार में परीक्षाओं से जुड़े राजस्थान भर के प्रशासनिक और जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 27 व 28 फरवरी को होने वाले रीट पात्रता परीक्षा और फिर मार्च माह में राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन में मामूली गलती भी ना रहे इसे देखते हुए तमाम तकनीकी व्यवस्थाओं बायोमेट्रिक, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एआई तकनीक को अपनाया जाएगा। जिससे परीक्षाओं की पवित्रता, गोपनीयता और पारदर्शिता में हर हाल में कायम रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूर्व में प्रशिक्षित स्टाफ को परीक्षा केंद्रों पर लगाया गया है। परीक्षार्थी आराम से व सुगमता से परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में टीमों को गठन किया गया है वे इस पूरी परीक्षा का संयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार परीक्षाओं के आयोजन में जीरो एरर के प्रति गंभीर है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top