CRIME

विद्यालय में अश्लीलता मामले में पहुंची जांच टीम, ग्रामीणों ने किया हंगामा, शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध मामला दर्ज 

सरकारी स्कूल में अश्लीलता मामले में जांच करने पहुंची शिक्षा विभाग की टीम।

चित्तौड़गढ़, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में आजोलिया का खेड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालय सालेरा में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका के अश्लील हरकत वाले वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई के मूड में है। मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। यहां स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक व शिक्षिका के विरुद्ध सोमवार को गंगरार थाने पर फौजदारी मामला दर्ज किया गया है।

शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय में आने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्य में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा करते हुए दोनों को बर्खास्त करने की मांग की है। शिक्षा विभाग की टीम और पुलिस ने ग्रामीणों से समझाईश कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मामले को लेकर गंगरार थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने बताया कि इस मामले में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र शर्मा ने आरोपित शिक्षक अरविंद व्यास व शिक्षिका के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान (विद्यालय) पर अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दी है। साथ ही पुलिस को सीसी टीवी कैमरा व फुटेज भी सौंप दिए है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब जांच कर दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व सोमवार को मामले की जांच के लिए शिक्षा उपनिदेशक रंजना के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति स्थानीय शिक्षा अधिकारियों के साथ घटनास्थल सालेरा गांव के विद्यालय पहुंची। यहां विद्यालय स्टाफ के अलावा विद्यार्थियों के भी बयान लिए। समिति के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और दोनों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। लेकिन अधिकारियों व मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आश्वासन देने पर शांत हो गए। समिति ने विद्यालय विकास समिति से जुड़े ग्रामीणों व सरपंच के भी बयान लिए। आरोपियों को एक अन्य स्थान पर बुलवा कर दोनों के भी बयान समिति ने लिए। समिति इसकी रिपोर्ट बनाकर कल शिक्षा निदेशालय को भेजेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top