– टीम को देख दुकान से भागने पर डीआईएफएफडीसी केंद्र संचालक को दिया नोटिस, स्टॉक का नहीं किया जा सका सत्यापन
– कार्य दिवस पर बंद होने पर पीसीएफ गुरसंराय को भी जारी किया नोटिस
झांसी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन,कीटनाशक एंव बीज विक्रेताओं की दुकानों पर पूर्व में दिए छापामार कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी ने टीम सहित तहसील गरौठा एवं तहसील टहरौली क्षेत्र में कि छापामार कार्यवाही।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी व अपर जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपूर्तित उर्वरकों के बिक्री से जुड़े समस्त विक्रेता उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर शत-प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित की जाये। यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा बिना खतौनी प्राप्त किये उर्वरकों की बिक्री की जाती है, तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये। जनपद में किसी भी डीलर द्वारा नकली व अधोमानक उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन मानते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल उनकी डीलरशिप निरस्त करने की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा कालाबाजारी, स्टॉक होल्डिंग, नकली उर्वरकों की बिक्री एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री आदि का मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विभागीय कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा कि समस्त प्रतिष्ठानों पर रेटलिस्ट सुस्पष्ट शब्दों में उपलब्ध होना अनिवार्य है। अपर जिला कृषि अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में आकस्मिक छापामार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में डीआईएफएफडीसी केंद्र के प्रतिष्ठान पर उर्वरक नमूना ग्रहीत करने के लिए टीम के पहुंचने पर संचालक मौके से पलायन कर गया जिस कारण न ही अभिलेखों का अवलोकन किया जा सका और न ही उर्वरक नमूना ग्रहीत किया जा सका जिस कारण विक्रेता को नोटिस निर्गत किया गया है। इसी प्रकार टीम के आकस्मिक छापे के दौरान पीसीएफ केंद्र गुरसंराय कार्य दिवस में बंद पाये जाने पर स्टॉक का सत्यापन नहीं किया जा सका जिस। कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीम ने बुंदेलखण्ड इण्टरप्राइजेज टहरौली, श्री राम राजा एग्री जंक्शन टहरौली, देव एंग्री जंक्शन केंद्र टहरौली, जय बालाजी किसान मित्र बघैरा, पटेल बीज भंडार गुरसराय, सत्यम ट्रेडर्स गुरसराय, नायक बीच भंडार गुरसराय सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर कृषकों को खरीफ सीजन में गुणवत्ता युक्त उर्वरक बीच कृषि रसायन निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाने के लिए छापामार कार्यवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा