
लखनऊ,15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के अलावा निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय,अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा,महानिदेशक अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी व अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
जांच कमेटी को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से पत्र जारी किया गया है। विदित हो कि लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की रात को आग लग गयी थी। हलांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पाया गया और बड़ी जनहानि होने से बच गयी।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
