शिमला, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के पर्यटन स्थल कुफरी में स्थानीय दुकानदारों से मारपीट और बहसबाजी करने वाला पंजाब का एक ही परिवार है। इस परिवार के चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसमें बेटी ने रास्ता रोका व एक पुत्र ने कड़े (कंगन) से वार किया और दूसरे पुत्र ने कृपाण से वार किए। वहीं इनकी माता ने खूब बहसबाजी की। इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें आई.जी.एम.सी. शिमला में उपचार दिया गया जबकि अन्यों के साथ बहसबाजी व मामूली चोटें आई।
मैडीकल करवाने के बाद ढली थाना पुलिस ने सोमवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की वीडियो और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में चंद्रशेखर (49) पुत्र स्व.भास्करानंद शर्मा निवासी गांव विनछाड़ डाकघर मुंडाघाट तहसील व जिला शिमला ने बताया कि वह कुफरी में पर्यटन से संबंधित कार्य करते है। रविवार को करीब 3.15 बजे उन्होंने देखा कि पंजाब के एक पर्यटक परिवार की एक महिला उनकी दुकान पर देवी सिंह के साथ बहस कर रही थी, जबकि जगदीश और वह पास के एक ढाबे पर चाय पी रहे थे। विवाद को देखते हुए वह बीचबचाव करने के लिए देवी सिंह की दुकान पर गए। जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो महिला के साथ आए दो लडक़े और एक लडक़ी उनसे बहस करने लगे। एक लडक़े और एक लडक़ी ने उसका रास्ता रोक लिया और एक अन्य लडक़ा पीछे से आया और उसने उसके ऊपर पहने हुए कंगन (कड़े) से वार किया। जब जगदीश ने मेरी मदद करने की कोशिश की तो पगड़ी पहने हुए एक युवक ने कृपाण से उस पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और पीठ पर हमला हुआ, जिससे वह दोनों घायल हो गए।
उन पर हमला करने वाले लोगों की बाद में पहचान हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, सिमरनजीत कौर तीनों पुत्र पुत्री रेशम सिंह व महिला बलजीत कौर पत्नी रेशम सिंह सभी निवासी मकान नंबर-63, गली नंबर-4, गुरू नगर, बेरका, अमृतसर-2, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने सोमवार को बी.एन.सी. की धारा 126(2), 115(2), 118(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा