CRIME

नौ माह पूर्व जिला अस्पताल से फरार हुए संभल निवासी बंदी के मामले में जांच शुरू

शराब कांड : जांच के बाद तीन सदस्यीय कमेटी बोली फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट किशुंक श्रीवास्तव को सौंपी है जांच

मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय (जिला अस्पताल) के शौचालय के रोशनदान को तोड़कर करीब नौ माह पूर्व फरार हुए संभल निवासी बंदी अजीत के मामले में गुरुवार को जांच प्रारंभ हो गईं। यह जांच जिले की सिटी मजिस्ट्रेट किशुंक श्रीवास्तव कर रही है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मामले में जो भी व्यक्ति कोई साक्ष्य आदि प्रस्तुत करना चाहे तो आगामी 25 जनवरी तक उनके न्यायालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के अनुसार जिला कारागार मुरादाबाद में बंद विचाराधीन बंदी सभल के थाना जुनावई रिवाड़ा निवासी अजीत (26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र लगभग एक साल पहले 25 आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार किया गया था। आरोपित बंदी ने बीती 19 मार्च जिला कारागार के चिकित्सक को सीने में दर्द की बात बताई थी। जिसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज कराने के लिए बंदीरक्षकों के साथ जिला चिकित्सालय भेज दिया था। आरोतिप बंदी अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। इसी दौरान दो दिन बाद 21 मार्च को वह शौचालय जाने के बहाने सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर जिला अस्पताल से भाग निकला। जांच से पता चला था कि आरोपित बंदी शौचालय के रोशनदान से भागा था। बंदी अजीत आरक्षी यदुराज तोमर व जेल वार्डन दीपक कुमार द्वितीय की अभिरक्षा से फरार हुआ था। इस प्रकरण में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जांच नगर मजिस्ट्रेट किशुंक श्रीवास्तव को सौंपी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top