BUSINESS

कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र मप्र को मिले 3500 करोड़ से अधिक के निवेश

कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र मप्र को मिले 3500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश
कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र मप्र को मिले 3500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश

भोपाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए भोपाल में 7-8 फरवरी 2025 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में तमिलनाडु के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से गुरुवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रोड शो और निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आयोजित सत्र में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की तथा मध्यप्रदेश में निवेश के लिए 3500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए।

इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र में 20 से अधिक स्थानीय औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, जिसमें त्रिपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (TEA), द सदर्न इंडियन मिल्स एसोसिएशन (SIMA), द साउथ इंडिया स्पिनर्स एसोसिएशन (SISPA), इण्डियन कॉटन फेडरेशन, द सदर्न इंडिया इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIEMA), अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल, इण्डियन टेक्सप्रेनर्स फेडरेशन प्रमुख हैं।

सेशन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन (DIPIP), पर्यटन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रेजेन्टेशन दिए गए। सेशन में केपीआर ग्रुप, शक्ति ग्रुप, केजी डेनिम, लक्स इंडस्ट्रीज़, बॉश्च सॉफ्टवेर, वंडरला हॉलीडेज़, शंकरा आई हॉस्पिटल्स, त्रिवित्रोन सहित 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की गई।

सत्र में तीन एमओयू हुए

1. राज्य सरकार एवं इंडियन कॉटन कारपोरेशन- प्रदेश में एफआईएस कॉटन के उत्पादन एवं इसके रकबे को बढ़ावा देने के लिये नॉलेज शेयरिंग एमओयू हुआ।

2. राज्य सरकार एवं त्रिपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन- प्रदेश में स्किल्ड मैनपॉवर की उपलब्धता को बढ़ाने एवं टैक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिये नॉलेज शेयरिंग एमओयू हुआ।

3. राज्य सरकार एवं साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन- कॉटन की खेती को बढ़ाना देने एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट शेयरिंग हेतु एमओयू हुआ।

देश में औद्योगिक इकाइयों के लिये कुल 3500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर पाश

Most Popular

To Top