Chhattisgarh

कोरिया : भृत्य व अटेंडेंट की संविदा भर्ती के लिए नाै मार्च को साक्षात्कार

कोरिया, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुंठपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलएडीसीएस स्थापना अंतर्गत भृत्य व अटेंडेंट के संविदात्मक पद के लिए साक्षात्कार 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार जिला एवं सत्र न्यायालय, बैकुंठपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।

साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि, वे अपने प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। चूंकि साक्षात्कार प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों को पूरे दिन की तैयारी के साथ आने की सलाह दी गई है।

सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://korea.dcourts.gov.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top