
जयपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र की ओर से मई माह में आयोजित होने वाले जूनियर समर कैंप की तैयारियां जारी है। केन्द्र की ओर से रंगमंच, साहित्य, दृश्य कला, संगीत विधाओं का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाएगा।
इस संबंध में केंद्र की ओर से चयनित विधाओं के इच्छुक प्रशिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। सोमवार से प्रशिक्षकों के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 11 से सायं 6 बजे तक केन्द्र के कॉन्फ्रेंस रूम में साक्षात्कार होंगे। 5 मई को दृश्य कला एवं साहित्य विधाओं के प्रशिक्षकों का साक्षात्कार होगा। 6 व 7 मई रंगमंच विधा के प्रशिक्षकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 8 मई को संगीत व नृत्य विधाओं के प्रशिक्षकों के साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार के बाद समिति द्वारा चयन किया जाएगा। समिति का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
इस समर कैंप में गायन, बांसुरी, तबला, सिंथेसाइज़र/पियानो, राजस्थानी लोक नृत्य, कथक, समसामयिक नृत्य, नाट्य कला, कठपुतली मेकिंग एवं संचालन, फड़ मेकिंग, फोटोग्राफी, प्रिंट मेकिंग, पोट्रेट, विजुअल स्टोरी टेलिंग, स्टोरी ट्री, ब्लॉग राइटिंग, कैलीग्राफी एवं कैरिकेचर विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
