HimachalPradesh

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 15 को, 200 पदों पर होगी भर्ती 

ऊना, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड बद्दी और सात्विक ग्रीन एनर्जी अम्बाला द्वारा 100-100 पदों के लिए साक्षात्कार 15 जनवरी को आईटीआई ऊना में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद केवल पुरूष वर्ग से भरे जाएंगे।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण फ्रेशर्स अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा सात्विक ग्रीन एनर्जी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, ऑटो इलेक्ट्रिशन, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल टेªड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में फ्रेशर्स अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष तथा सात्विक ग्रीन एनर्जी में अनुभवी अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसके अलावा साक्षात्कार में चययिनत होने पर फ्रेशर्स को 13 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन और अनुभवी अभ्यर्थियों को कम्पनी की पुरानी सैलरी से 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईएसआई, पीएफ, मेडिकल, ओवर टाइम और 18 रूपये प्रति टाइम भोजन की सुविधा भी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top