CRIME

अन्तरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक गिरफ्तार

एसओजी  के हत्थे चढा पचास हजार रुपये का इनामी अन्तर्राज्यीय तस्कर पोखर खटीक

जयपुर , 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 50 हजार रुपये का इनामी अन्तरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक को इम्फाल (मणिपुर) से निरुद्ध किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी राजस्थान, जयपुर वीके सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मादक पदार्थ के अन्तरराज्यीय तस्कर व 50 हजार रूपये का ईनामी पोखर खटीक निवासी मण्डफिया जिला चितौडगढ़ काफी समय से फरार चल रहा है व नार्थ ईस्ट में छुपे होने की संभावना है। इस पर पुलिस महानिरीक्षक एटीएस राजस्थान अंशुमन भौमिया के निर्देशन में एटीएस की एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा पोखर खटीक के पूर्व आपराधिक रिकार्ड, गिरोह के सदस्य एवं अन्य राज्यों में आपराधिक व्यक्तियों के बारे में सूचना प्राप्त कर नार्थ-ईस्ट में छिपे होने की पुष्टि होने पर एक टीम को मणिपुर इम्फाल भिजवाया गया। जहां पर टीम के द्वारा फील्ड वेरिफिकेशन व विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर इम्फाल में मंत्रिपुखरी नामक स्थान पर घनी आबादी में मौजूद एक फ्लैट को चिन्हित किया। साथ ही उसी बिल्डिंग में अपने आप को किरायेदार के रूप में प्रदर्शित कर फ्लैट को वेरीफाई किया। मणिपुर में हो रहे कुकी व मैतेई संघर्ष के बीच अपनी पहचान छुपाते हुए मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद चिन्हित फ्लैट से अन्तरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक को निरुद्ध किया गया। पोखर खटीक के विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को एक टेम्पू से 1 किलो 319 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए मौली पाउडर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वांछित आरोपित पोखर खटीक फरार चल रहा था।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top