Chhattisgarh

ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित

ट्रेलर पलटा,अंतरराज्यीय मार्ग बाधित

बलरामपुर/रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग पर आज शनिवार सुबह एक ट्रेलर के पलटने से आवागमन ठप्प हो गया है। इस वजह से मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है।

बलंगी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे एक ट्रेलर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ एक क्रेन लेकर आ रहा था, जो सुबह बलंगी पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस प्रशासन इस ट्रेलर को हटाने के साथ एक अस्थायी मार्ग बनाने में जुटी है , ताकि इस अंतरराज्यीय मार्ग से आवागमन शुरू हो सके। इस अंतरराज्यीय मार्ग से 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top