CRIME

इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सात करोड़ माल के साथ पांच गिरफ्तार

बरामद माल
आरोपी

– 07 करोड़ रूपये का माल व 03 वाहन बरामद

गाजियाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच पुलिस व वेव सिटी पुलिस टीम ने रविवार को दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश व असम में एयरटेल व जिओ कम्पनी के मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बेसबैण्ड यूनिट आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को थाना वेव सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोबाइल टावरों से किये गये चोरी के रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावरों की बेसबैण्ड यूनिट तथाचोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन थार, स्विफ्ट कार व फ्रोन्क्स कार बरामद हुई है । जिसकी कीमत लगभग 07 करोड रूपये से अधिक है।

एडीसीपी सच्चिदानन्द ने बताया कि आरोपियों में शाहरुख मलिक,वसीम मलिक,अनस खान,कयूम तथा साहिल हैं। इनमें शाहरुख मलिक,वसीम मलिक,अनस खान कबाड़ी हैं, जबकि कयूम चोर है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मँहगे होते है और इनको चुराना काफी आसान होता है । पहले ये लोग अलग-अलग आरआरयू की चोरी करते व बेचते थे, फिर इन्होनें मिलकर अपना एक संगठित गिरोह बना लिया । इनके गिरोह मे शाहरूख मलिक, वसीम मलिक, नईम मलिक, फईम मलिक, अनवर मलिक, अनस, साहिल मलिक, कय्यूम, गोल्डी उर्फ मौ.फरहान, कासिम, राहुल कुमार, जाकिर, जावेद पुत्र रियाजुदीन, हाजी जावेद मलिक पुत्र शब्बीर मलिक, खालिद उर्फ मुल्ला व इरशाद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इन सब लोगों का मोबाईल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावरों की बेसबैण्ड यूनिट व अऩ्य सामान चोरी करने व चोरी के सामान को देश से बाहर बेचने का एक संगठित गिरोह है। इनके गिरोह में फईम व नईम पहले अन्तर्राष्ट्रीय आरआरयू तस्कर जावेद मीरापुरिया के गैंग में काम करते थे, धीरे-धीरे इन्होंने ने अपना एक अलग गिरोह बना लिया गिरोह के कुछ सदस्य दिन में कबाडे की फेरी करके कबाड का काम करते है और जिस मोबाइल टावरों से इनको चोरी करनी होती है उसको ये लोग दिन के समय ही कबाडे की फेरी करते हुए चिन्हित कर लेते है घटना स्थल पर जाने के लिए गाडी का इन्तजाम शाहरूख व वसीम व गोल्डी उर्फ फरहान करते हैं। रात्रि के समय में उपलब्ध गाडियों से ये लोग चिन्हित किये गये टावर पर पहुँच जाते है और इनके दो-तीन साथी मोबाइल टावर पर चढ जाते है और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top