फिरोजाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए जगह–जगह से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बालअपचारी व चार अभियुक्तों समेत पांच आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ताें के कब्जे से दाे चोरी की मोटर साइकिल व 17 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 01 लाख 60 हजार रुपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने चोर व लुटेरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने सूचना पर अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक बालअपचारी व चार अभियुक्तों समेत पांच आराेपिताें को गोपाल नगर के पास खण्डर बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दाे चोरी की मोटरसाइकिल व 17 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सोनू पुत्र महेश निवासी ककरऊ कोठी ओपी स्कूल के पास थाना उत्तर, अवतार पुत्र रामलाल शंखवार निवासी नगला पदिया थाना जसराना जिला फिरोजाबाद हाल पता टापा पैठ, सत्यदेव उर्फ पिन्टू पुत्र पप्पू सिंह जाटव निवासी टापाकलां गोला नीम थाना उत्तर, विशाल पुत्र अनिल वाल्मिकी निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर व एक बाल अपचारी बताए हैं।
सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि अभियुक्तगण से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग मथुरा, वृन्दावन, मंहेदीपुर बालाजी (राजस्थान), बटेश्वरनाथ मन्दिर एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों, हॉस्पीटल, क्लीनिक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन या जहाँ कहीं भी हॉट, बाजार, मेला लगता है वहाँ जाकर लोगों को चकमा देकर उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं। उन्हें राह चलते लोगों को औने पौने दाम में बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। इसके साथ ही शहर व अन्य स्थानों पर मोटर साइकिलों से घूमते हुए सूनसान जगहाें पर राह चलते लाेगाें से माैका देखकर मोबाइल छीन कर भी भाग जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़