Assam

डिब्रूगढ़ लॉकअप में रील हिरोइन सुमी से पूछताछ जारी

डिब्रूगढ़ (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले की अभियुक्त रील हिरोइन सुमी बोरा का डिब्रूगढ़ थाने की लॉकअप में आज चौथा दिन है। पांच दिनों से पुलिस हिरासत में बंद सुमी बोरा और तार्किक बोरा को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीती रात एएमसीएच ले जाया गया था। उनके साथ शुभन ज्योति कुर्मी और चंदन नाथ को भी स्वास्थ्य जांच के लिए एक साथ लाया गया था।

आधी रात को लोगों की नजरों से दूर चारों को पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। सभी का करीब डेढ़ घंटे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, तार्किक के भाई अम्लान बोरा को स्वास्थ्य जांच के लिए अलग से लाया गया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top