CRIME

इण्टर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इण्टर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को थाना सुमेरपुर क्षेत्र के कैथी गांव में एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार रविवार को राम किशोर प्रजापति की बेटी इण्टर की छात्रा पूर्ति 19 वर्ष अपनी एक बहन के साथ घर में थी मां पुष्पा प्रजापति अपने बेटे के साथ मायके ग्राम इचौली गई थी, सुबह छात्रा पूर्ति की बहन पशुओं को चारा पानी देने के लिए पशुबाड़ा चली गई थी घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, ऐसे में अज्ञात कारणों के चलते युवती ने यह कठोर कदम उठा लिया। छात्रा की बहन जब प्रातः 8 बजे घर लौटी और पूर्ति के कमरे में गई तो उसका शव फांसी के फंदे से झूल रहा था, यह देख परिवार में कोहराम मच गया, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। छात्रा एक भाई और शादी शुदा पांच बहनों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गई है, पिता दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है, ग्राम प्रधान अरिमर्दन ने दुखी परिवार को सांत्वना प्रदान की है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top