Assam

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः बहु प्रतिभा की धनी संध्या कोंवर

असमः हस्त निर्मित उत्पाद की बिक्री का दृश्य।
असमः जोरहाट के टियक की बहु प्रतिभा की धनी संध्या कोंवर
असमः जोरहाट के टियक की बहु प्रतिभा की धनी संध्या कोंवर

जोरहाट (असम), 08 मार्च (Udaipur Kiran) । देशभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन उन सभी महिलाओं के सम्मान का दिन है जो प्रेरणा देती हैं, समाज को सशक्त बनाती हैं और अपनी प्रतिभा से मिसाल कायम करती हैं। ऐसी ही एक कहानी है जोरहाट जिलांतर्गत टियक की संध्या कोंवर की। जिन्होंने स्वयं के दम पर न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि दूसरों को रोजगार देकर मिसाल भी पेश की।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संध्या ने कहा कि अगर मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो इंसान तमाम बाधाओं के बीच कई कार्य कर सफल हो सकता है। उन्होंने अपनी सफलता के संबंध में बताया कि कैसे आत्मनिर्भर होने का उन्हें रास्ता दिखाई दिया। संध्या कोंवर ने बताया कि वर्ष 2018 में कुछ करने के इरादे से मैंने अपना कदम आगे बढ़ाया। इसकी शुरुआत बेटी के जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले एक केक तैयार किया। इस बीच कुछ और लोगों के लिए केक बनाया। इसके बाद केक बनाने का आर्डर मिलने लगा। बाद में धीरे-धीरे पिज्जा, मोमो, बर्गर, पेटिस, पेस्ट्रीज, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट बेकरी बिस्कुट आदि बनाना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि उत्पाद को बाजार में बेचने के लिए एक दुकान खोलने की इच्छा हुई तो दुकान का नाम क्या होगा, इसको लेकर उहापोह की स्थिति थी। मेरे पति ने सुझाया कि मेरे नाम से ही दुकान का नाम रखा जाना चाहिए। इसी तरह से दुकान का नाम पड़ा, जहां उत्पाद को बेचना आरंभ किया। लोगों ने जब पसंद किया तो मेरा हौसला बढ़ता गया।

विभिन्न समय पर संध्या ने असमिया पारंपरिक पीठा समेत अन्य पकवान के साथ-साथ हाथ से बुने गए गामोछा, कूसन कवर, मेखेला चादर आदि बनाकर भी विशेष प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने बताया कि टियक के बाहर जोरहाट, जामगुड़ी, आमगुड़ी समेत अन्य इलाकों में भी मेरे उत्पाद की बिक्री हो रही है। खास कर त्यौहार और उत्सवों के दौरान लगने वाले मेलों में अपने उत्पादों को बेचने के लिए जाती हैं।

इतनी व्यस्त दिनचर्या के बीच, संध्या कोंवर असमिया संस्कृति, भाओना, नृत्य, मॉडलिंग की दुनिया में भी पहचान बनाने में सफल रही हैं। संध्या को एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी जाना जाता है। उनकी इस प्रतिभा को विभिन्न दल एवं संगठनों द्वारा अनेक अवसरों पर सराहा गया और पुरस्कृत भी किया गया है। एक महिला परिवार की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनकर कई कर्मचारियों को रोजगार देकर एक आदर्श स्थापित किया है।

——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top