HimachalPradesh

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, महिला कर्मचारियों को दिया सम्मान

महिला दिवस आयोजन के दौरान मुख्यातिथि एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री सम्मानित करती हुई।

धर्मशाला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी अग्निहोत्री (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक), विशिष्ट अतिथि नीनू शर्मा (मेयर), मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा शर्मा (सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) तथा अतिथि डॉ. सुनील भट्ट (एसएमओ) ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रही। इस मौके पर उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हर दिन को महिला दिवस की तरह मनाया जाना चाहिए, क्योंकि महिलाएं समाज एवं स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं घर और ऑफिस दोनों को बेहतर तरीके से संभालती हैं जिससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में महिलाओं का सम्मान हर दिन हर मंच पर होना चाहिए।

उधर इस आयोजन को सफल बनाने में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज का विशेष योगदान रहा। यह संस्था भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत है। इस संस्था की महिला सशक्तिकरण और समाज के उत्थान में भागीदारी सराहनीय है।

संस्था के कांगड़ा चैप्टर के संयोजक एल.एन. अग्रवाल और सह-संयोजक ऋषि वालिया सहित इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं कर्मचारियों ने महिलाओं के योगदान को नमन करते हुए उनके अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top