

गुवाहाटी, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी और इसके अंतर्गत सभी सेक्टरों एवं बटालियनों द्वारा “एक्शन को तीव्र करें’’ थीम पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं की समावेशिता, सामूहिकता, प्रासंगिकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी में वंदना गौर और बड़ी संख्या में महिला प्रहरियों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला दिवस मनाया। वंदना गौर ने महिला दिवस के महत्व को रेखांकित किया और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युग में प्रत्येक महिला को शिक्षित होना चाहिए, जो देश और समाज के समग्र विकास में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की महिला प्रहरियां अपने पुरुष सहकर्मियों के बराबर कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं और राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इस कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
