Assam

मणिराम देवान वाणिज्य केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय शीतकालीन व्यापार मेला

मणिराम देवान वाणिज्य केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय शीतकालीन व्यापार मेला के उद्घाटन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय बेतकुची स्थित मणिराम देवान व्यापार केंद्र में 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक तीसरा अंतर्राष्ट्रीय शीतकालीन व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है।

व्यापार मेले में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ अफगानिस्तान, दुबई, बांग्लादेश और थाईलैंड के प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। हर्बल दवाओं से लेकर दैनिक जरूरतों तक, बांस उत्पाद, फर्नीचर, कपड़े, आभूषण, प्राकृतिक सामग्री और सुगंधित धूप जैसी 150 से अधिक दुकानें मेले में मौजूद हैं।

इस मेले का उद्घाटन असम व्यापार विकास संघ के अध्यक्ष सुनील डेका ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मधुरम डेका, महानिदेशक सेलिम राजा मंडल और निदेशक नयनमणि नाथ भी उपस्थित थे। अध्यक्ष ने कहा कि मेले में कई अनोखी वस्तुएं हैं, जो सामान्य बाजार में नहीं मिलतीं। उन्होंने राज्य के छोटे उद्यमियों को बड़ा बाजार देने और मुख्यमंत्री के सहयोग का उल्लेख किया।

हर शाम मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन की शुरुआत धृतिस्मिता बोरा, टिंकल राजबंशी और पद्मनाभ बरदलै द्वारा प्रस्तुत कृष्ण वंदना से हुई। मेले में प्रतिदिन शाम 6 बजे से लोकप्रिय कलाकारों का संगीत कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top