Madhya Pradesh

मप्र में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस

मप्र में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस

– योग, जुंबा और साइक्लोथन से हुई थी शुरुआत, दिनभर हुई स्पर्धाएं

भोपाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पल को खास व यादगार बनाने के लिये शहरभर में विभिन्न सांस्कृतिक, रोमांचक व मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। पर्यटन दिवस की शुरुआत वोट क्लब पर योग, जुंबा और साइक्लोथन से हुई।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ‘पर्यटन और शांति’ की थीम पर आधारित कई रोमांचक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। योग, जुम्बा और साइक्लोथॉन जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने और पर्यटन के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। सुबह 6 बजे से 300 से अधिक लोगों ने योग और जुंबा सत्र में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लाभ लेने के साथ मजेदार डांस फॉर्म के माध्यम से मनोरंजन किया और एक-दूसरे के साथ मेल-जोल भी बढ़ाया।

सुबह 8 बजे बोर्ड क्लब से साइक्लोथॉन में 500 से अधिक लोगों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों को देखा। इसके अलावा गोल घर में चित्रकला, रंगोली, पुष्प सजाबट व मेहंदी प्रतियोगिता हुई। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दोपहर को इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किये गए। जिसके बाद भोपाल विविधा अकादमी ने गणेश वंदना व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर पर्यटन एवं शांति संदेश देने के लिये सफेद एवं नीले गुब्बारें आसमान में छोड़े गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top