RAJASTHAN

आयुर्वेद औषधियों पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच दिसंबर से

jodhpur

जोधपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर रस शास्त्र और द्रव्यगुण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सेमिनार औषध मानकम (स्टैंड्राइजेशन ऑफ़ आयुर्वैदिक ड्रग) के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद नई दिल्ली के रिसर्च एडवाइजर डॉ. अनिल कुमार तथा कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय से आयुर्वेदीय औषधियों के वैश्विक स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक उपयोग के चलते औषध के मानकीकरण की आवश्यकता हैं। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने बताया कि दिसंबर में होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक आयुर्वेद वक्ता आयुर्वेद औषधियों के मानकीकरण के बारे में अपना मत रखेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर चंदन सिंह, प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. विजयपाल त्यागी, डॉ. राजेंद्र पूर्वीया, डॉ. संगीता इंदौरिया, डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. निकिता पवार तथा स्नातकोत्तर रसशास्त्र एवं द्रव्यगुण विभाग के समस्त पीजी अध्येता उपस्थित रहे।

विश्व स्तनपान सप्ताह एक से, पोस्टर का विमोचन

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा एक से सात अगस्त तक वल्र्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ नई दिल्ली के शोध सलाहकार डॉ अनिल कुमार एवं कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल द्वारा किया गया। विमोचन के दौरान कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं में जागरूकता एवं बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन में उपयोगी रहेंगे। उन्होंने प्रसव पश्चात स्तन्य की आवश्यकता एवं महत्व के बारे बताया। ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह की आयोजन सचिव डॉ. रश्मि शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग ने सम्पूर्ण सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम जैसे निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, अतिथि व्याख्यान, जागरूकता शिविर आदि गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर चंदन सिंह,संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ. आशा. केपी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हेमन्त कुमार मेनारिया, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या शर्मा, संकाय सदस्य एवं सभी स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top