Uttar Pradesh

आगरा में स्थापित होगी अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र पेरू की शाखा

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मुलाकात करते  आलू केन्द्र पेरू के महानिदेशक डा. साइमन हैक

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र पेरू के महानिदेशक डा. साइमन हैक से की मुलाकात

लखनऊ, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरूवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू के महानिदेशक डा० साइमन हैक से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने पेरू के महानिदेशक से उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन में नवाचार के लिए सहयोग देने एवं अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू की शाखा जनपद आगरा के राजकीय आलू प्रक्षेत्र, सींगना में स्थापित किये जाने के लिए आभार जताया।

उद्यान मंत्री ने भेंट के दौरान श्री हैक को यह भी अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों को फसलों की आधुनिक तकनीको से जोड़ते हुए उनके उत्पादों को देश के साथ-साथ विदेशी बाजार तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने का संकल्प लिया है। इसमें आलू किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार आलू के भंडारण, सुरक्षा, निर्यात आदि में आलू उत्पादकों को सहायता प्रदान कर रही है।

उद्यान मंत्री ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र की शाखा की स्थापना से प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त आलू किस्मों के जर्म प्लाज्म सहजतापूर्वक उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे क्षेत्रीय उपयुक्तता के आधार पर नवीन प्रजातियों को विकसित करने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र की स्थापना से विविधतापूर्वक आलू प्रजातियों का उत्पादन सम्भव हो सकेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी0एल0 मीणा, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान के निदेशक डा. सुंधाशु, अन्तर्राष्ट्रीय आलू उत्पादन केन्द्र पेरू के रमन अब्रॉल, केन्द्रीय आलू अनुसंधान के निदेशक डॉ. बृजेश सिंह, निदेशक उद्यान डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top