—अध्यक्षता स्वामी कृपानंद महाराज करेंगे,16 राज्यों से दिव्यांगजनों की सहभागिता
वाराणसी, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में पहली बार होने वाले मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो में बतौर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल पैरा शूटर सुमेधा पाठक भाग लेंगी। फैशन शो की अध्यक्षता स्वामी कृपानंद महाराज करेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी आयोजन समिति के डॉ उत्तम ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि शो में विशिष्ट अतिथि उद्यमी केशव भाई जालान,अशोक चौरसिया,डॉ संजय चौरसिया, डॉ आशुतोष मिश्रा,पल्लवी मिश्रा, प्रो. मंगला कपूर एवं रोटरी क्लब के अजय दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया की मौजूदगी रहेगी। इस फैशन शो से दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच और नजरिया में परिवर्तन आएगा। दिव्यांग भी असहाय असमर्थ नहीं हैं वे भी वह सब कुछ कर सकते हैं जो सामान्य जन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम एक प्रकार से दिव्यांगजनों के जागरूकता का है और पूर्णतया निःशुल्क है। इसमें जिन दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया है वे भाग ले सकते हैं। देश के 16 राज्यों से दिव्यांगजन इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं। डॉ ओझा ने बताया कि फैशन शो 22 दिसंबर रविवार को अपरान्ह दो से शाम शाम पॉच बजे के बीच बनारस किला बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर आयोजित होगा। फैशन शो के लिए संयोजकों की बैठक भी हुई। बैठक में डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सचिव अरविंद चक्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपा मिश्रा ने किया।
‘फैशन शो’ में इन संस्थाओं की रहेगी मौजूदगी
मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो में दिव्यांग संस्थाएं किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन ,समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसायटी, तारों के बच्चे, नव वाणी, हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय की भी भागीदारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी