Uttar Pradesh

अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार दो लाख के मोबाइल बरामद

अंतरास्ट्रीय मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार,दो लाख के मोबाइल फोन बरामद,सामान
अंतरास्ट्रीय मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार,दो लाख के मोबाइल फोन बरामद
अंतरास्ट्रीय मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार,दो लाख के मोबाइल फोन बरामद

जौनपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नगर कोतवाली थानांतर्गत रसूलाबाद भंडारी रोड से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी के 15 मोबाइल फोन और चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपित बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं। इनमें अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय, अनीश कुशवाहा और मोहम्मद अमानुल्लाह शामिल हैं। इन्होंने 11-12 मार्च की रात ओलंदगंज स्थित रवि कम्युनिकेशन की दुकान से चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान हुई।

मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर दो टीमें बनाई गईं। एक टीम बिहार भेजी गई और दूसरी टीम स्थानीय स्तर पर जांच में लगी। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 2 लाख रुपये है।

पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह नेपाल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सक्रिय है। मुख्य आरोपित अंजय कुशवाहा पहले नेपाल की जेल में चार साल काट चुका है। गिरोह तेज ब्लेड कटर से शटर काटकर मोबाइल और घड़ी की दुकानों में चोरी करता है। अंजय कुशवाहा से 8 वीवो मोबाइल, एक लोहा कटर, एक पेचकस और एक पीठू बैग बरामद हुआ है।जबकि अनीश कुशवाहा से 4 सैमसंग मोबाइल और मोहम्मद अमानुल्लाह से 3 मोबाइल (सैमसंग, ओपो और मोटोरोला) बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top