HimachalPradesh

धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आगाज़

चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि।
चित्रकारों के साथ मुख्यातिथि।

धर्मशाला, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में जालेश्वर आर्ट फाउडेशन, उड़ीसा के सौजन्य से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। चार से छह दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस चित्रकला प्रदर्शनी में भारत सहित मंगोलिया, नेपाल, तुर्की, थाईलैंड व वियतनाम सहित अन्य देशों के 35 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि शसंजीव गांधी (सदस्य, इको टूरिजम सोसाईटी, हिमाचल प्रदेश) द्वारा किया गया। मुख्यातिथि द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरान्त देश-विदेश के कलाकारों के साथ राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों व विदेशी कलाकारों की सांस्कृतिक विषय पर चर्चा की गई।

उन्होंने संग्रहालय की विभिन्न कलाकृतियों व प्रदर्शनी को सराहा। वरिष्ठ कलाकारों में ब्रोजो नारायण सारंगी, मुक्ति पद नंदी, दिपेन्दर वोनोपाली (कला मंच सभापति) आदि कलाकारों ने अपनी चित्रकलाएं प्रदर्शित की। गणमान्य व्यक्तियों में अश्वनी कौल, पराशर, नमिता मेहरा आदि उपस्थित रहे।

उधर प्रदर्शनी के अंतिम दिन संग्रहालय में वाटर कलर पैंटिग कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी। संग्रहालयध्यक्षा, डा रितु मलकोटिया ने कहा कि विभाग का हमेशा प्रयास रहा है कि विभिन्न विधाओं की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन यहां करवाया जाता रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top