
रोहतक के समर गोपालपुर स्कूल की 49 छात्राओं ने किया विश्वविद्यालय का भ्रमण, वीसी से मिलींहिसार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कूली विद्यार्थियों को भी विश्वविद्यालय भ्रमण के अवसर प्रदान करवा रहा है। स्कूली विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आकर विश्वविद्यालय की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोर्सों की जानकारी भी ले सकते हैं तथा विश्वविद्यालय का भ्रमण कर सकते हैं। इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समर गोपालपुर, रोहतक की 49 छात्राओं ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। छात्राओं का दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को छात्राओं को विश्वविद्यालय से संबंधित कोर्सों तथा सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा लेने के लिए भी प्रेरित किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने छात्राओं को बताया कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तथा प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को उनकी रुचि के क्षेत्रों में उचित मंच प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने विभाग में उपलब्ध सुविधाओं व कोर्सों के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यह विभाग विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित विभाग है। उन्होंने छात्राओं को विभाग के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की जानकारी भी दी।विद्यार्थी भ्रमण दल को विश्वविद्यालय परिसर, पुस्तकालय तथा सभागार का दौरा भी करवाया गया। दल के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समर गोपालपुर, रोहतक की शिक्षिका पूजा रानी व अनिल कुमारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
