Uttar Pradesh

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली गौ हत्यारे की अर्थी व विशाल मशाल जुलूस

गौ हत्यारे की अर्थी व विशाल मशाल जुलूस निकालने के बाद एसीएम काे ज्ञापन देते अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तवावधान में रविवार शाम को प्रभात मार्केट से इंपीरियल तिराहा तक एक गौ हत्यारे की अर्थी व विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इंपीरियल तिराहा पर पहुंचने के बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गौ वंश हत्याएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं जिसमें मुरादाबाद भी अव्वल श्रेणी में है। मुरादाबाद में अभी हाल ही में घटित हुई कुछ घटनाओं का वर्णन किया जाए तो इसमें थाना कुंदरकी क्षेत्र में गांगन नदी के पास इसी सप्ताह 10 से अधिक संख्या में गौ वंश अवशेष मिले। इसके दो दिन बाद ही थाना कटघर के पंडित नगला पुल के पास 3 गौवंश के अवशेष, थाना भोजपुर में ग्राम खानपुर कस्बा में बड़ी मात्रा में गौ वंश अवशेष मिले। इसके अलावा दो दिन पूर्व ही थाना कटघर क्षेत्र में देवापुर पुल के नीचे कई गौ वंश अवशेष मिले। 10 दिन के भीतर ही जिले के कई थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में गौ वंश अवशेष यह दर्शा रहे है कि मुरादाबाद में बहुत बड़ी संख्या में गौ वंश की हत्याएं हो रही है।

इस मौके पर सुरेश कुमार गुप्ता, चरण सिंहा, अमित अग्रवाल, आनंद प्रजापति, गौरव सैनी, देवीलाल प्रजापति, दीप खुराना, ललित सैनी, इशांक भारद्वाज, प्रियंक शर्मा, दीनदयाल प्रजापति, नेमचंद्र, अमन सैनी, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम प्रजापति, अनुज आर्य, संदीप, रोहित, सुशांत, रमेश, रामपाल, आकाश, दिशांत, जतिन, अमित, योगेश, गोविंद, रोहित,कल्वेश,कैलाश,गुड्डू, ओमप्रकाश, रोहित, राकेश, क्रिश, बबलू, रजत, कांता प्रसाद, उदित पाण्डेय, प्रदीप श्रीवास्तव, धैर्य, लक्की, अंकित पासी, विवेक पासी, राजीव ठाकुर, कपिल, गंगा, विशाल ठाकुर, उजाला, आर्यन माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top