मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने मंगलवार को संकटमोचन पार्क में जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली मनाई। कार्यक्रम में पहुंचे 250 से अधिक बच्चों को किट वितरित की गई।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि दीपावली किट में लक्ष्मी माता, गणेश भगवान व हनुमानजी की मूर्ति, स्टीकर, मोमबत्ती, दीपक, झालर, पटाखे, खिलौने और मिठाई का डिब्बा, चाकलेट आदि सामान है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया की अपील पर कार्यकर्ताओं ने उन परिवार के लोगों के लिए किट का इंतजाम किया है, जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दीपावली का पर्व धूमधाम से नहीं मना पाते हैं। इस कार्य का उद्देश्य यही है कि इन परिवार के बच्चे भी वैसे ही दीपावली मना सकें, जैसे हमारे बच्चे मनाते हैं। किट वितरित करने वालों में अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, अग्रिम गुप्ता, गौरव सैनी और सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल