
जम्मू, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जीजीएम साइंस कालेज के भू-विज्ञान पी.जी. विभाग ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को ऊर्जा एवं भू-विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों—डॉ. सुदीप कनुंगो (अटलांटिक काउंसिल, यूएसए) व डॉ. बिंद्रा थुसू (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके)—के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की। प्राचार्य प्रो. रोमेेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में पर्यावरणीय संरक्षण, हाल के रामबन फ्लैश फ्लड्स का उदाहरण देते हुए और वाडिया संग्रहालय ऑफ़ जियोलोजी के आधुनिकीकरण तथा पर्यटन विभाग, जम्मू एवं कश्मीर के साथ भू-पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रस्तावित एमओयू की रूपरेखा पेश की।
विभागाध्यक्ष डॉ. मतीन हाफिज ने स्वागत भाषण में पृथ्वी दिवस का महत्व रेखांकित किया जबकि इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना खजूरिया ने पर्यावरण चेतना और मानविकी के बीच संबंध पर प्रकाश डाला। डॉ. कनुंगो ने हिमालयी क्षेत्र में भू-तापीय ऊर्जा स्रोतों की अपार संभावनाओं पर व्याख्यान दिया, और डॉ. थुसू ने छात्र-परिसद में करियर विकल्पों पर अंतरक्रियात्मक चर्चा आयोजित की। आयोजन समिति के सदस्यों एवं संकाय ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
