जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीओ गीता परिवार एवं सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन की ओर से मानविकी पीठ सभागार में आयोजित श्रीमद्भगवत गीता सनातन जय घोष विषय पर व्याख्यान को संबोधित करने जयपुर पधारे अंतरराष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने सर्वप्रथम जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन आरती एवं ध्यान किया मंदिर महत्व परिवार द्वारा महाराज को भगवा दुपट्टा ओढ़ा कर गोविंद देव जी की छवि एवं प्रसाद भेंट किया गया।
उल्लेखनीय है कि सनातन धर्मशास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गीता जयंती एवं गीता महोत्सव के माध्यम से हिंदुस्तान सहित यू एस, यूके, मॉरीशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका समेत कई देशों में प्रचारित एवं प्रसारित करने का कार्य महाराज पिछले 50 वर्षों से कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री को महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप श्रीमद् भागवत गीता भेंट की
जीओ गीता परिवार राजस्थान के प्रदेश सहसंयोजक एवं सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि मंदिर दर्शन के पश्चात महाराज की प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट हुई। जिसमे गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने मुख्यमंत्री को गीता ज्ञान संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा प्रकाशित श्रीमद् भगवत गीता एवं बिहारी जी का प्रसाद भेंट किया। महाराज ने जीओ गीता परिवार द्वारा आगामी गीता जयंती 11 दिसंबर को लगभग 5 करोड़ जन की सहभागिता के के लक्ष्य के साथ किए गए वैश्विक आवाहन एक साथ, एक मिनट, गीता पाठ में राजस्थान प्रदेश के स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय भागीदारी हो। जिससे विद्यार्थियों के जीवन में गीता आधारित संस्कारों एवं वैल्यू एजुकेशन की समझा बड़े जिससे वह स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र एवं विश्व के लिए कल्याणकारी कार्य के लिए प्रेरित हो । ऐसी भावना मुख्यमंत्री के समक्ष रखी साथ ही महाराज ने राज्य सरकार से शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता के महत्व को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। दोनों ही प्रस्तावों की सराहना व समर्थन करते हुए इसमें सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया। जीओ गीता परिवार प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब आधे घंटे हुई इस शिष्टाचार भेंट में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, प्रदेश संयोजक किशन पाठक, प्रदेश सहसंयोजक योगाचार्य मनीष एवं आनंद स्वामी जी सम्मिलित रहे।
5 करोड़ गीता पाठ का लक्ष्य
शाम को जीओ गीता परिवार एवं सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय मानविकी पीठ सभागार में महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज का श्रीमद्भागवत गीता सनातन जय घोष विषय पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गीता परिवार की राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, प्रदेश संयोजक किशन पाठक, कार्यक्रम संयोजक योगाचार्य योगी मनीष समन्वयक डी पी गुप्ता, एवं आनंद पोद्दार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई महाराज एवं अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के आनंद पोद्दार, डीपी गुप्ता , मनीष मालू, योगाचार्य महेंद्र, अशोक हिंदुस्तानी, श्री योगा के योगाचार्य नीरज, के के शर्मा शर्मा कमल, मदन मोहन पालीवाल, आर्किटेक्ट मयंक शर्मा, नितिन बघेरिया, चंद्रेश शर्मा, विपुल गर्ग, योगेश कुमावत, निखिल पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, विजय सिंघल एवम् संतोष द्वारा किया गया।
व्याख्यान में जनप्रतिनिधियों के अलावा सनातन गीता प्रेमी संगठन, योग प्रशिक्षण केंद्रों, आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी व छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता जयंती से व्यक्ति के जीवन में संतुलन, उद्देश्य और जीवन दर्शन को गहरा करने का प्रयास किया जाता है, जिससे कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सके। गीता जयंती हमें यह संदेश देती है कि संपूर्ण विश्व एक परिवार है। यह समर्पण, प्रेम, भाईचारे और शांति का प्रतीक है। जीओ गीता परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री 11 दिसंबर को दोपहर 11 बजे एक साथ एक मिनट का सामूहिक गीता पाठ करने का आह्वान करते हुए बताया की विश्व में इस बार 5 करोड़ गीता पाठ का लक्ष्य रखा गया है।
संयोजक योगी मनीष ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहां कि महाराज के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में जयपुर में वार्ड स्तर पर घर-घर गीता और योग पहचाने का अभियान चलाएंगे। स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में गीता के ऊपर सरकार एवं विभिन्न संगठनों के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े आनंद पोद्दार को जयपुर जिले का संयोजक घोषित करते हुए उनका पुष्प हार से स्वागत किया गया। प्रदेश संयोजक किशन पाठक ने महाराज सहित सभी अतिथियों एवं सम्मिलित धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन समिति को कार्यक्रम की सफलता एवं सार्थकता के लिए बधाई देते हुए कहा कि गीता जयंती को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)