CRIME

अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस उपायुक्त पूवी, 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीजीआई थाना क्षेत्र में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। पीजीआई थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने यहां से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, अन्य चीजें बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कानपुर का चंदन उर्फ रिक्की, राजस्थान निवासी मोहन श्याम शर्मा, लखनऊ का उत्कर्श गोल्ड, रायबरेली का रहने वाला नीरज कुमार, लखनऊ का करन सिंह, संतकबीर नगर का तरूण गुप्ता, दिल्ली का नीरज पाण्डेय, गोण्डा का सिद्धार्थ कश्यप, लखनऊ का रितुराज गुप्ता बहराइच का सोमनाथ, चंदौली का विराट कुमार और बस्ती निवासी रामजनक है।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि विदेशी नागरिकों को लैपटॉप, कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर में पॉपअप एरेर, बग देकर विदेशी कस्टमर के सिस्टम में रुकावट पैदा करते थे। इससे उनके स्क्रीन पर एरर शो करता था। तब विदेशी नागरिक जब सम्पर्क करता तो हम लोग उन्हें अपना शिकार बनाकर उनके कम्प्यूटर का एक्सि एल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टम एरर करने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी, गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लाखों रुपये प्रतिदिन हड़प लेते थे। पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top