Bihar

आंतरिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल शिक्षक

भागलपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में शनिवार को सीबीएसई द्वारा प्रायोजित आंतरिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अभिनंदन कुमार सिंह, प्रभारी ममता जायसवाल, प्रशिक्षक अजय कुमार एवं गौतम भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि नए सत्र का प्रथम प्रशिक्षण जीवन कौशल पर आधारित है, जो आज के संदर्भ में अत्यंत ही प्रासंगिक है। जीवन में विकास और सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन कौशल का विकास अत्यंत ही आवश्यक है। शिक्षक शिक्षा प्रदान करते है, लेकिन वह एक बहुत ही अच्छे काउंसलर भी होते हैं। छात्रों के विकास के लिए उनका सही दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन आवश्यक होता है। गलतियों से सीखना, अपने कमियों को जानना, दूसरों के अच्छाइयों को ग्रहण करना यह सभी सदगुण सफलता के लिए आवश्यक होते हैं।

प्रशिक्षण के क्रम में अजय कुमार ने कहा कि अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन, सहज, सरल, विनम्र, समय पालन करने की आदत, सकारात्मक सोच, सहयोगात्मक भाव आदि सद्गुण सफलता के लिए आवश्यक होते हैं। इन कौशल के विकास से आज के दौर में आने वाले चुनौतियों का सामना करने में हमें मदद मिलता है। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्र, अभिमन्यु कुमार एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top