HEADLINES

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार छात्रों के मामले में पटना एम्स प्रबंधन की आन्तरिक समिति लेगी फैसला

पटना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । नीट-यूजी पेपर लीक मामले में पटना एम्स के चार छात्रों की गिरफ्तारी के बाद पटना एम्स प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक जीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि हमन सीबीआई की जांच रिपोर्ट का देखा है। रिपोर्ट को पटना एम्स की आन्तरिक समिति के पास दे दिया गया है, जो इस पर फैसला लेगी।

जीके पॉल ने कहा कि हमारे लिए ये चौंकाने वाली बात है कि हमारे स्टूडेंट्स ऐसी बात में शामिल हैं। हमने सीबीआई की रिपोर्ट को देखा है। उन्होंने कहा कि जिन चारों छात्रों पर फैसला लेना है उनमें हमारे संस्थान के चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार शानू और करण जैन शामिल हैं।

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पटना एम्स में पढ़ाई करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंड को बुधवार की रात हिरासत में लिया था। सीबीआई को शक था कि चारों के सॉल्वर्स गैंग से जुड़े हुए हैं। चारों स्टूडेंट 2021 बैच के हैं। रेड के बाद सीबीआई ने चारों के कमरों को सील कर दिया था और उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए थे। चारों से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई थी। करीब 14 घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बात चारों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को रिमांड पर भेज दिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top