
बीकानेर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से में अंतर विश्वविद्यालय साइक्लिंग रोड (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक संभाग मुख्यालय पर होगा।
विवि के कुलपति मनोज दीक्षित, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव व खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत, डॉ. बिठल बिस्सा, श्रवण डूडी, किशन पुरोहित ने संयुक्त रुप से विजेता व उपविजेता ट्रॉफीयों का अनावरण किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि गुरुवार प्रात: सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 नाल एयरपोर्ट मोड, कावनी चौराहे पर इवेंट शुरु होंगे। प्रतियोगिता मेें संपूर्ण भारत से लगभग 60 से अधिक विश्वविद्यालयों के 400 खिलाड़ी जिसमें 250 पुरुष व 150 महिला खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान इत्यादि राज्यों के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है। दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग रोड प्रतियोगिता का आयोजन चौथी बार कराया जा रहा है। जिसमें महिला प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
