हरिद्वार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना । उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है, जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए।
इस अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक, 15 इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएचईएल झांसी व बीएचईएल हरिद्वार के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान हरिद्वार ने झांसी को पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक अगस्टिन खाखा, महासचिव अभिनव आशीष तथा स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य परविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला