CRIME

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ढाई करोड़ का डोडा बरामद

आरोपित

गाजियाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मुरादनगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ की संयुक्त टीम ने रविवार को अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 821 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में दुहाई इण्डस्ट्रियल एरिया रेलवे लाइन के पास से अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय तस्कर मुनीर अंसारी निवासी देवचरा थाना भमोरा बरेली, वीर सिंह निवासी ग्राम मानकुला थाना बिलारी मुरादाबाद, राहुल राणा को निवासी ग्राम दहा थाना दोघट जिला बागपत को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने एक अन्य साथी रोहित राणा के साथ मिलकर डोडा पोस्त को झारखंड से मांगाकर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा एवं पंजाब के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। गोदाम के बारे में बताया कि यह गोदाम रोहित राणा ने ही किराये पर लिया है। रोहित राणा फरार है।

(Udaipur Kiran) /फरमान अली

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top