नई दिल्ली, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस समारोह, महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बुधवार को अन्य सिविक एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन बैठक आयोजित की गई। स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के बीच सहयोग को मजबूत करने और आगामी गणतंत्र दिवस-2025 समारोह की तैयारी और दिल्ली में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव आयोजित करने से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हरियाणा, पंजाब, उप्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीपीओ आदि के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा बैठक में दिल्ली पुलिस की अन्य सभी यूनिट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व सभी जिले के डीसीपी उपस्थित रहे।
देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न मामलों से संबंधित इनपुट और खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान किया और सीमा पर जांच, संदिग्ध तत्वों की जांच आदि सहित आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने का संकल्प लिया। इसमें किसी भी संदिग्ध तत्व, वाहन की आवाजाही के बारे में अग्रिम सूचना पर भी जोर दिया गया। एनसीआर में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोहों और अवैध आग्नेयास्त्रों, अवैध शराब, नकदी और नशीले पदार्थों आदि की आपूर्ति के मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यातायात विनियमन के लिए समन्वय तैयार किया गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आपसी सहयोग से दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से और प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने तथा उल्लंघन के प्रति शून्य सहिष्णुता पर जोर दिया गया। इसके अलावा बैठक में राज्य की सीमाओं पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की योजना बनाई गई। बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सभी संबंधित पक्षों से संदिग्धों पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र, तकनीक व खुफिया जानकारी का व्यापक उपयोग करने पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी