वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी ने गोपी राधा बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में कांनीनजुकु शोतो कप अन्तर विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी और
गोपी राधा बालिका इंटर कालेज के अलावा जीवनदीप स्कूल,डॉ प्रसाद मेमोरियल, मुनि पब्लिक स्कूल, श्री नंदलाल बाजोरिया स्कूल और राइजिंग बड स्कूल के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में आर. बी. मार्शल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 पदक जीते, जिनमें 12 स्वर्ण 8 रजत 10 कांस्य पदक शामिल थे। वहीं दूसरे स्थान पर गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज रहा। गोपी राधा ने 16 पदक जीते, जिनमे 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।
सेंसेई अरविंद कुमार ने बताया कि आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य नए नए खिलाड़ियों को उभारने के लिए आयोजित की जाती है।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में देव भट्टाचार्य, डॉ शालिनी शाह, नीति जयसवाल, डॉ अभिनव भट्ट, सी. पी. सिंह , संतोष , गौरव पाठक इत्यादी उपस्थित रहे ।
अतिथियों ने बच्चों का सराहना के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। देव भट्टाचार्य, डॉ शालिनी शाह, नीति जायसवाल, डॉ अभिनव भट्ट ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्भय सिंह ने की।
निर्णायक की भूमिका में सुजीत विश्वकर्मा, अभिषेक चौरसिया, गौरांग तिवारी, शिवानी गुप्ता, अदिति सोनकर, निमेष सिंह, विमलेश यादव,सागर कुमार,राज पांडेय, विजेन्द्र त्रिपाठी, राज पांडेय, वैदिक सिंह एवं आदर्श सोनकर ने निभाई।
अतिथियों का स्वागत संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कांनीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई अरविंद कुमार यादव ने की।
गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज के पदक विजेता खिलाड़ी हैं-:
स्वर्ण पदक विजेता: खुशी मजूमदार, भूमि राय, साक्षी पटेल, अदृजा उपाध्याय, अदिति अहिरवार, सानवी गुप्ता, इशानवी केशरी।
रजत पदक विजेता : दिव्या पांडेय, टीया शर्मा, आदित्य मिश्रा, आराध्या शर्मा, विष्णुप्रिया, मानसी मेहरोत्रा।
कांस्य पदक विजेता : इशिता सिंह, साताक्षी सिंह, दिव्यांशी शाह।
आर. बी. मार्शल अकादमी के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:-
वेदान्त मिश्रा, सूर्यांश सहगल, आरुषि, आर्याहि सहगल
मुग्धा शुक्ल, देवेंद्र राय, अर्नव राय।
(Udaipur Kiran) दुबे