Haryana

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मंडी आदमपुर में इंटर पॉलिटेक्निक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी व संस्थान के अधिकारी।

प्रतियोगिता में जीपी नारनौल बना चैंपियन

हिसार, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । पॉलिटेक्निक संस्थान मंडी आदमपुर में आयोजित इंटर

पॉलिटेक्निक बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में दस पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भाग लिया। इस

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पॉलिटेक्निक संस्थानों में जीपी नारनौल, हिसार, धागड़,

दामला, नीलोखेड़ी, छपार, महम, सांघी, पंचकूला व जीपी आदमपुर शामिल थे। सभी प्रतिभागियों

ने अपनी बैडमिंटन कौशल का प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता संस्थान के खेल प्रभारी प्रवीण पन्नू के नेतृत्व में आयोजित

की गई। इंटर पॉलिटेक्निक बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच जीपी धागड़ बनाम

जीपी नारनौल व जीपी नीलोखेड़ी बनाम जीपी दामला के बीच खेला गया। जीपी नीलोखेड़ी व जीपी

नारनौल ने फाइनल मुकाबले में भिड़ते हुए जीपी नारनौल ने गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया,

वही जीपी नीलोखेड़ी के हाथ सिल्वर मैडल आया और जीपी दामला को ब्रॉन्ज मैडल।

प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कुलबीर सिंह अहलावत

ने मैडल प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. अहलावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता पॉलिटेक्निक

संस्थानों के छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों में रूचि रखना और उनके समग्र विकास

के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर रिकॉर्ड कीपिंग का कार्य प्राध्यापक दिनेश

यादव, अंबिका व नीरू रानी के द्वारा किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष

सुरेश पूनिया, प्राध्यापक ओपी शर्मा, विष्णु बिश्नोई, मनोज गोस्वामी, प्रवीण मेहता

व हवा सिंह नांदल सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top