सांबा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सांबा ने महानिदेशक राजिंदर सिंह तारा के तत्वावधान में शनिवार को अंडर-17 लड़कों के लिए अंतर जिला यूटी स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के सफल आयोजन की घोषणा की।
यह भव्य आयोजन सांबा के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी देखरेख डीवाईएसएसओ सांबा धर्मवीर सिंह कर रहे हैं। अपने प्रेरक संबोधन में डीवाईएसएसओ ने प्रतिभागियों से इस तरह के खेल आयोजनों में खुद को डुबोने का आग्रह किया। इस टूर्नामेंट में यूटी के 12 जिलों के 66 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह