जौनपुर, 14 दिसम्बर (हि. स,)। नेवढ़िया थाना अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तरजनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर की प्लेटिना बाइक बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष नेवढ़िया पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार की रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान पर थे। तभी अढ़नपुर की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखा। उसे रोकने की कोशिश की गई तो भागने लगा। तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष और गश्त कर रही दूसरी टीमों को दी गई। सभी टीमों ने घेराबंदी की। होरैया गेट नहर पुलिया के पास बाइक सवार को दोनों तरफ से घेर लिया गया। बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आरोपी ने दो राउंड फायर किया लेकिन दोनों मिस हो गए। इस बीच पुलिस ने इस बीच उसे धर दबोचा।
शनिवार काे इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम भुवालचन्द्र सेठ पुत्र छल्लर सेठ निवासी अईनच थाना ऊँच जनपद भदोही बताया। उसके पास से तमन्चा, कारतूस और प्लेटिना बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 2022 से अब तक जौनपुर और भदोही जिलों के थानों में कुल 15 मामले पहले से दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है ।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव