बांदा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना मरका पुलिस ने मंगलवार को एक अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्य स्कूल, अस्पताल, मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इसके बाद नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे।
थाना मरका पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण लगाने और चोरी, लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को मरका नहर पुलिया के पास से ग्राम साड़ा की ओर से आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्पर्रता दिखाते हुए उन्हें पकड़ा और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। जब उनसे मोटरसाइकिल के वैध दस्तावेज मांगे तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकारी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित विश्वकर्मा, निवासी इंगुवा थाना मरका और अंकित शर्मा, निवासी पिरखिनी थाना पहाड़ी चित्रकूट के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल (यूपी 71 एजेेड 4396) को कमासिन क्षेत्र के ग्राम पछौहा से पिछले महीने चोरी किया था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कबूला कि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा और हमीरपुर जैसे विभिन्न जिलों से उन्होंने कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। इन मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर उचित दाम पर बेच देते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर इंगुवारी गांव के बाहर बेड़हा बाबा मंदिर के पास झाड़ियों से चोरी की गई चार और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने इन सभी वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में रोहित के ऊपर बांदा जनपद में अलग-अलग थानों में 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह