
जम्मू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । राजकीय डिग्री कॉलेज (जीडीसी) रामगढ़ ने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान के निर्माण में प्रमुख समितियां और सदस्य विषय पर अंतर-महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गीतांजलि अंदोत्रा के सम्मानित संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा प्रो. संदीप कुमारी और डॉ. नीरज बरगोत्रा के नेतृत्व में किया गया जिसमें अशोक कुमार और डॉ. शिवाली पंजगोत्रा ने समन्वय किया।
तीन टीमों- टीम ए, टीम बी और टीम सी ने बौद्धिक रूप से उत्तेजक प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें संवैधानिक इतिहास और शासन के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कई चुनौतीपूर्ण दौर के बाद टीम बी ने खिताब जीता। विजेता टीम के सदस्यों भूमिका शर्मा, अंबिका शर्मा, भूमिका बागल और विशाली देवी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ. स्नोबर, प्रो. ब्रह्म दत्त, प्रिया शर्मा, अंजलि और शिवानी सहित छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
