हिसार, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले में कृषि महाविद्यालय की टीम ने मत्स्य महाविद्यालय की टीम को 53 के मुकाबले 29 अंकों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया।डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। एक अन्य मैच में कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की टीम को कॉलेज ऑफ बायोटेक से वाक आवर मिला। प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर बावल ने कॉलेज आफ एग्रीकल्चर कौल को 42-25 से पराजित कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों में काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ और एक-एक प्वाइंट के लिए खिलाडिय़ों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। दूसरे हाफ में कॉलेज आफ एग्रीकल्चर बावल के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करके मैच को आसानी से जीत लिया।इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, एएसओ रणधीर ढ़ाका, डॉ. सुन्दर पाल, इन्दु चौधरी, डॉ. करमल मलिक, डॉ. पवन पूनिया, तथा आयोजक सचिव निर्मल सिंह मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका सतेन्द्र सिंह व डॉ. विकास कंबोज ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर