जम्मू, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) ।राजकीय डिग्री कॉलेज विजयपुर ने गुरुवार को गांधी जयंती समारोह की प्रस्तावना के रूप में अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक समिति की सह-संयोजक प्रोफेसर पूनम कुंदन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने श्रोताओं को भजन गायन प्रतियोगिता, संगोष्ठी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता और रील बनाने की प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में बड़े जोश और उत्साह के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया। भजन गायन प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर 5 के अमित ने पहला स्थान हासिल किया, बीए सेमेस्टर 5 की रिया अत्री ने दूसरा स्थान हासिल किया और बीए सेमेस्टर 3 की पलक पनोत्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। ‘सतत भविष्य के लिए गांधी जी का दृष्टिकोण’ विषय पर संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए सेमेस्टर पांच की तानिया जम्वाल, द्वितीय स्थान बीए सेमेस्टर पांच की श्रुति जम्वाल तथा तृतीय स्थान बीए सेमेस्टर पांच की शारदा देवी ने प्राप्त किया।
‘सत्य और अहिंसा’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए सेमेस्टर पांच के रूपांक आर्यन, द्वितीय स्थान बीएससी सेमेस्टर तीन की रंजीत कौर तथा तृतीय स्थान बीएससी सेमेस्टर तीन के अमजद हुसैन ने प्राप्त किया। ‘सत्य और अहिंसा’ विषय पर कला प्रतियोगिता/नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए सेमेस्टर पांच की अंशिता शर्मा, द्वितीय स्थान बीएससी सेमेस्टर तीन की पायल शर्मा तथा तृतीय स्थान बीएससी सेमेस्टर तीन की विशाली ने प्राप्त किया।
रील बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए सेमेस्टर वी की श्रुति जम्वाल ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान बीए सेमेस्टर 5 की रिया अत्री ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान बीए सेमेस्टर 5 की अंशिता शर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का निर्णय प्रो. अनीता जम्वाल (एचओडी राजनीति विज्ञान), प्रो. ममता गुप्ता (एचओडी वाणिज्य) और प्रो. रितु भगत (एचओडी शिक्षा) द्वारा किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वंदन वर्मा ने रचनात्मकता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने में इन गतिविधियों के महत्व पर व्यावहारिक विचार साझा किए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा