Uttrakhand

डीपीएस दौलतपुर में अंतरजातीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता छात्र-छात्राएं

हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीपीएस दौलतपुर में आयोजित इंटर हाउस सोलो सिंगिंग कंपटीशन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ किया गया। प्रतियोगिता को जूनियर (कक्षा 6-8) और सीनियर (कक्षा 9-12) वर्गों में विभाजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में छह सदनों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया और प्रत्येक सदन से चार प्रतिभागियों ने अपनी आवाज का जादू दिखाया।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रावी सदन की आदया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गंगा सदन की वाणी तुली ने द्वितीय और सतलुज सदन के अंश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। दूसरी ओर सीनियर वर्ग में गंगा सदन की आदया शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रावी सदन की आदया चौहान ने द्वितीय और सतलुज सदन के इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। आदया पाल, आरुषिका, अक्ष त्यागी और अलीशा को निर्णायक मंडल की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

निर्णायक मंडल के मुख्य अतिथि सुमन पंत, आशीष झा और विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल ने किया, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और उन्हें संगीत से जुड़ी अनेक बारीकियों से अवगत करवाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top